कुशीनगर: पूर्वांचल के कद्दावर नेता, पूर्व सांसद और यूपी सरकार में मंत्री रहे स्व. रामायण राय की 34 वीं पुण्यतिथि रविवार को उनके पैतृक गांव पटखौली में मनाई गई. इस अवसर पर लोगों ने उनकी प्रतिमा और समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की.
पैतृक ग्राम में हुआ कार्यक्रम
फाजिलनगर के निकट पटखौली स्थित पीके महाविद्यालय परिवार के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और पूर्वांचल की राजनीति के पुरोधा रहे स्व. रामायण राय को लोगों ने याद किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री और सेवरही क्षेत्र के पूर्व विधायक, भाजपा नेता डॉ. पीके. राय ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. रामायण राय राजनीति के एक आदर्श व्यक्ति हैं. उनके द्वारा किए गए कार्य और उनकी सोच आज भी हमें ऊर्जावान बनाती है.