उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राखी बांधने मायके गईं थीं सास-बहू, चोरो ने घर से 10 लाख का सामान उड़ाया - कुशीनगर क्राइम

कुशीनगर जिले के कसया थानाक्षेत्र के बनवारी टोला में चोरों ने एक घर से लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए. घर के सदस्य रक्षाबंधन के त्योहार पर बाहर गए हुए थे.

चोरो ने घर से 10 लाख का सामान उड़ाया
चोरो ने घर से 10 लाख का सामान उड़ाया

By

Published : Aug 23, 2021, 9:48 PM IST

कुशीनगर :कसया थानाक्षेत्र के बनवारी टोला में चोरों ने एक घर से लगभग 10 लाख रुपये लूट लिए. मिली जानकारी के अनुसार, बनवारी टोला स्थित सतेंद्र पाल चौरसियाय के घर में चोरों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. सतेंद्र चौरसिया की पत्नी और मां राखी बांधने मायके गईं थीं. जब वह वापस लौटीं तो घर में सारा सामान इधर-उधर फैला मिला. जिसके बाद उन्होने अलमारी देखी तो चोरी होने की जानकारी हुई. चोरी की जानकारी होने पर सतेंद्र पाल चौरसियाय के परिजनों इसकी सूचना पुलिस को दी.

सतेंद्र चौरसिया की मां ने बताया कि राखी के त्योहार पर वह अपने मायके गई थी. घर खाली पाकर चोरों ने रात के अंधेरे में छत की दीवार की ईंट निकालकर दरवाजा खोला. उसके बाद चोर घर में रखे जेबरात और कैश चोरी कर ले गए. उन्होंने बताया कि चोर 2 लाख रुपये नकद और लगभग 8 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले गए हैं. घटना के संबंध में कसया एसएचओ अखिलेश सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है. घटना की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है. जल्द ही घटना की जांच करके इसका अनावरण किया जाएगा.

इसे पढ़ें- गम में डूबी बीजेपी को खल गया सपा का रवैया, सांसद के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मचा घमासान

ABOUT THE AUTHOR

...view details