उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब की दुकान के मुनीम को बदमाशों ने मारी गोली, पैसे लूटकर हुए फरार... - मुनीम को गोली मारी

कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

शराब की दुकान के मुनीम को बदमाशों ने मारी गोली
शराब की दुकान के मुनीम को बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Mar 15, 2022, 7:39 AM IST

कुशीनगर :जिले में बिहार राज्य की सीमा से सटे तरयासुजान थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने अंग्रेजी शराब की दुकान के मुनीम को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोग घटना स्थल पर पहुंचे. इसी बीच बदमाश फरार हो गए.

मिली जानकारी के मुताबिक, तरयासुजान थाना क्षेत्र के तीनफेडिया बाजार में अंग्रेजी शराब पर कार्यरत मुनीम को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश बाइक से फर्राटा भरते हुए भाग गए.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल मुनीम को इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज में भर्ती कराया. इसके बाद तमकुहीराज सीएचसी के डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल पडरौना रेफर कर दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि राज तीनफेडिया बाजार में नारायण गुप्ता निवासी गणेश पट्टी एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर मुनीम है. दुकान का काम खत्म करके वह रात के लगभग 9.30 बजे अपने घर जा रहा था.

इसी बीच बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके ऊपर हमला कर दिया. गोली लगने से मुनीम नारायण गुप्ता घायल हो गया, तो बदमाशों ने उसके पास से पैसे लूट लिए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इसे पढ़ें- हिजाब मामला : कर्नाटक हाईकोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details