उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मतदान ब्रीफिंग के लिए भाजपा के प्रमुख नेताओं की लिस्ट से आरपीएन सिंह बाहर - आरपीएन सिंह

भारतीय जनता पार्टी ने 2 मार्च को लखनऊ पार्टी कार्यालय द्वारा एक लिस्ट जारी कराई गई है जिसमें छठे चरण के चुनाव के लिए प्रमुख नेताओं के पोलिंग बूथ, उनके नाम, मोबाइल नंबर दिए गए. इसमें गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलिया, देवरिया, संतकबीरनगर जिलों से जुड़े 10 भाजपा नेताओं की लिस्ट जारी की गई है.

NEWS IN HINDI KUSHINAGAR
मतदान ब्रीफिंग के लिए भाजपा के प्रमुख नेताओं की लिस्ट से आरपीएन सिंह भी बाहर

By

Published : Mar 2, 2022, 9:49 PM IST

कुशीनगर :विधानसभा चुनाव में गुरुवार को छठे चरण का मतदान होना है. भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लखनऊ ने जिन जिलों में चुनाव है, वहां मीडिया ब्रीफिंग के लिए भाजपा के प्रमुख नेताओं की लिस्ट जारी की है ताकि प्रमुख नेताओं के पोलिंग बूथ पर मीडिया कवरेज हो सके. हालांकि कुशीनगर जिले को उस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है जबकि कुशीनगर जिले में दो दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, सांसद और पडरौना राजघराने से ताल्लुक रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह भी भाजपा के साथ है. कल उनको भी मतदान करना है.

यह भी पढ़ें :UP Assembly Election 2022 : प्रचार करने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला

भारतीय जनता पार्टी ने 2 मार्च को लखनऊ पार्टी कार्यालय द्वारा एक लिस्ट जारी कराई गई है जिसमें छठे चरण के चुनाव के लिए प्रमुख नेताओं के पोलिंग बूथ, उनके नाम, मोबाइल नंबर दिए गए. इसमें गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलिया, देवरिया, संतकबीरनगर जिलों से जुड़े 10 भाजपा नेताओं की लिस्ट जारी की गई है. इसमें नेताओं के नाम, विधानसभा, शहर और बूथ के साथ मतदान का समय दिया गया है. हालांकि पूरी लिस्ट में कुशीनगर जिला ही प्रमुख नेताओं की लिस्ट से बाहर हैं.

भाजपा द्वारा जारी टॉप नेताओं के लिस्ट में कुशीनगर जिले के किसी भी नेता का नाम नहीं है. साथ ही कांग्रेस छोड़ हाल ही में भाजपा में आए पडरौना के राजघराने से ताल्लुक रखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह लिस्ट से बाहर हैं. वहीं, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री यशवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह के साथ दूसरे दर्जा प्राप्त मंत्री राजकिशोर सिंह भी लिस्ट से गायब हैं. इस मामले पर जब भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे वहां कोई ऐसे लिस्ट नहीं बनाई गई है. प्रदेश स्तर पर अगर जारी हुई तो उन्हें पता नही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details