कुशीनगर: कोतवाली हाटा पुलिस ने बीते साल 19 दिसंबर को संतोष का हत्या के खुलासे में पुलिस खुद ही कन्फ्यूज दिख रही हैं. खुलासे के समय पुलिस पहले मृतक की पत्नी का उसके छोटे भाई से अवैध संबंध के कारण हत्या करने की बात कही.
वहीं, तुरंत ही पुलिस ने मृतक की हत्या शराब के नशे में भाई से विवाद में मारपीट के दौरान मौत होने की बात कही. वहीं, घटना के दिन मृतक के पिता ने शाम को किसी विवाद का जिक्र नहीं किया.
मीडिया को दिया गया पुलिस का बयान सवाल खड़ा कर रहा है. जिसमें पहले तो मृतक की पत्नी का मृतक के छोटे भाई से संबंध होने और उसी कारण हत्या की बात कही गई, लेकिन तुरंत ही हत्या का कारण पुलिस ने मृतक के शराब के नशे में अपने भाई से मारपीट करने और उसके विरोध में भाई द्वारा बचाव में डंडे से मारने से मौत होने की बात कही. उसके बाद पत्नी और आरोपी भाई द्वारा शव को ठिकाने लगाने और साक्ष्य मिटाने के लिए बोरे में भरकर बाइक से गांव के बाहर खेतों में फेकने की बात बताई गई.