कुशीनगर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 23 दिसंबर 2020 को प्रदेश के कई कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया. जिसमें कुशीनगर के दुदही कस्बे को भी शामिल किया गया है. इस नवसृजित नगर पंचायत के कार्यालय का रविवार को देवरिया के सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी ने उद्घाटन किया. यह नगर पंचायत डिजिटल सुविधा से लैस होगा. जिससे नगरवासियों को इस डिजिटल कार्यलय के माध्यम से नगर पंचायत की सभी जानकारियां दी जायेगी.
दुदही में नवसृजित नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन
दुदही नगर पंचायत परिसर में कार्यालय के उद्घाटन समारोह में देवरिया के सांसद और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रमापति राम त्रिपाठी पहुंचे, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद सांसद रमापति राम ने दुदही कस्बा स्थित नवसृजित नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस नगर के लोगों के विकास के लिए नगर पंचायत का घोषणा किया. जिसका उद्घाटन करने का अवसर मिला है.
दुदही को नगर पंचायत बनाने की पहल 2012 से शुरू
कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा से फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि दुदही को नगर पंचायत बनाने की पहल 2012 से चल रहा था. प्रदेश में भाजपा के सरकार बनने के बाद यह सम्भव हो सका. आने वाले साल में दुदही को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मीले यही सोच कार्य किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान ईओ अवैधनाथ सिंह ने बताया कि नगर पंचायत का यह कार्यालय बिल्कुल आधुनिक है. जिससे लोगो को सुविधाएं मिलेंगी और कार्यो में पारदर्शिता आएगी. वहीं सरकार के मंशा के अनुरूप और स्वक्षता के साथ विकास और अन्य योजनाओं पर भरपूर योगदान दिया जाएगा.