उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में मुस्लिम किशोरी ने हिंदू युवक संग रचाई शादी, Video जारी कर ये दर्द साझा किया - कुशीनगर की खबरें

कुशीनगर में मुस्लिम किशोरी ने हिंदू युवक संग शादी रचाई. किशोरी के पिता ने जब इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसने वीडियो जारी कर अपना दर्द साझा किया.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 4:21 PM IST

कुशीनगर: जिले में मुस्लिम किशोरी की हिंदू युवक से शादी का मामला सामने आया है. किशोरी के पिता ने जब इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई तो किशोरी ने एक वीडियो जारी किया. वीडियो में वह सनातन धर्म अपनाने की बात कह रही है, साथ ही पिता पर गंभीर आरोप लगा रही है. किशोरी ने मुख्यमंत्री योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

किशोरी का बयान.

जानकारी के मुताबिक रविंद्रनगर धूस थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की किशोरी का पड़ोस के गांव के हिंदू युवक से प्रेम संबंध है. दोनों ने शादी का निर्णय लिया. लड़की के परिजनों ने शादी के लिए मना कर दिया. इस पर दोनों ने 27 दिन पूर्व घर से भागकर शादी कर ली.

वहीं, किशोरी के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बेटी को नाबालिग (16 साल) बताया. साथ ही पिता पर युवक को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया. पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर दोनों की तलाश करने में लगी है. पांच दिनों पूर्व इंस्पेक्टर ने आरोपी युवक के रिश्तेदार के घर दबिश दी और आरोपी को थाने भेजने के लिए कहा.



इसकी जानकारी जब प्रेमी जोड़े को हुई तो किशोरी ने अपना वीडियो जारी किया. इसमें किशोरी कह रही है कि उसने सनातन धर्म अपना लिया है. क्या वह अपनी मर्जी से शादी नहीं कर सकती है. आरोप लगाया कि पुलिस उसके परिजनों से पैसा लेकर बेवजह परेशान कर रही है. किशोरी ने मुख्यमंत्री से भी मदद मांगी. साथ ही कहा कि ज्यादा परेशान करने पर दोनों खुदकुशी कर लेंगे.

वहीं, रविंद्रनगर धूस थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र का कहना है कि किशोरी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह तथ्यहीन है. किशोरी के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ 16 मई को अपहरण का केस दर्ज किया गया है. रिश्तेदार के घर आरोपी के छिपे होने की सूचना थी. पुलिस ने दबिश दी थी लेकिन वह मिला नहीं. पुलिस को जाति-धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस कानून का पालन कर रही है. किशोरी का पिता बार-बार एसपी कार्यालय जा रहा है. दोनों आकर थाने में अपना बयान दर्ज कराएं.

ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में झगड़े के बाद पति ने पत्नी को गले लगाकर पीठ पर मारी गोली, दोनों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details