कुशीनगर: तरया सुजान थानाक्षेत्र में पुलिस ने अहिरौली दान निवासी विसागर की हत्या का खुलासा किया है. मामी के प्यार में पागल भांजे ने अपने शूटर दोस्त के साथ मिलकर मामा (विसागर) की हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने हत्यारों पर 50 हजार का इनाम रखा था. पुलिस ने मामी और भांजे को हिरासत में लिया था. इसके बाद गुरुवार देर रात शूटर (भांजे के दोस्त) को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी धवल जैसवाल के अनुसार गहनता से जांच में मिला कि बिहार का रहने वाला रवि और उसकी मामी (मृतक की पत्नी) के बीच अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच में आरोपी का मामा मृतक विसागर रोड़ा बन रहा था. जिसकी वजह से भांजे ने अपनी मम्मी के साथ मिलकर मामा को ही ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. रवि रंजन ने अपने एक सहयोगी रोहित (पेशे से शूटर) के साथ मिलकर अपने मामा विसागर के सिर में गोली मार दी. गोली लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विसागर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.