उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शर्मनाक! इमरजेंसी वार्ड में तड़प रहा घायल, कुत्ता चाट रहा खून, डॉक्टर-स्टाफ नदारद, देखें वीडियो

कुशीनगर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल व्यक्ति फर्श पर तड़प रहा है. वहीं, उसके खून को कुत्ते का छोटा बच्चा चाटते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड से डॉक्टर-स्टाफ नदारद दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

कुशीनगर.
कुशीनगर.

By

Published : Nov 3, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 4:15 PM IST

कुशीनगर:कुशीनगर जिला अस्पताल में लापरवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल व्यक्ति फर्श पर तड़प रहा है. वहीं, उसके खून को कुत्ते का छोटा बच्चा चाट रहा. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड से डॉक्टर-स्टाफ नदारद दिख रहे हैं. वीडियो वायरल के बाद सीएमएस मामले में कार्रवाई की बात कर रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में डीएम ने अस्पताल के छह कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 1 नवंबर का बताया जा रहा है. जिसमें सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक इमरजेंसी वार्ड में फर्श पर तड़प रहा है. घायल के पास न ही कोई डॉक्टर और न ही कोई स्टाफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग जिला प्रशासन और सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

वायरल वीडियो.

सीएमएस एस. के. वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है और जो भी इसमें दोषी होगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

छह कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त
मामले को उपमुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद जिला अस्पताल के छह कर्मचारियों को सेवामुक्त कर दिया गया है. डीएम के मुताबिक सुनील कुशवाहा स्टाफ नर्स, राम अशीष यादव संविदा एनएचएम, विजय बहादुर कुशवाहा वार्ड ब्वॉय, मनहरन शुक्ला वार्ड ब्वॉय, अरविंद कुशवाहा स्वीपर, मुकेश कुमार स्वीपर की सेवाएं समाप्त कर दी गईं हैं. वहीं, डॉक्टर के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है.

इसे भी पढे़ं-मिर्जापुर पुलिस चौकी में सिपाही ने दी हत्या की धमकी, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Last Updated : Nov 3, 2022, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details