उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

kushinagar crime : कमरे में मिली किशाेरी की लाश, गला दबाकर हत्या की आशंका - किशाेरी की हत्या

कुशीनगर के तमकुहीराज इलाके के कटहरी बाग गांव में कमरे में एक किशाेरी की लाश मिली. किशाेरी मेला देखने के बाद लौटी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 20, 2023, 4:35 PM IST

कुशीनगर :जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बिहार बुजुर्ग के टोला कटहरी बाग में एक किशोरी का शव रविवार की रात उसके कमरे में मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशाेरी की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

एसएचओ तमकुहीराज नीरज राय ने बताया कि बिहार राज्य के भोरे थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव की कुमारी नन्दनी (16) कुशीनगर केतमकुहीराज थाना क्षेत्र के कटहरी बाग गांव में अपने नानी तीजिया देवी के साथ रहती थी. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व उसकी नानी किसी रिश्तेदार के यहां चली गईं थीं. किशोरी घर पर अकेली ही थी. किशाेरी के मामा गांव में ही बने दूसरे मकान में परिवार के साथ रहते हैं. शनिवार को किशाेरी अपने मामा के परिवार के साथ महाशिवरात्रि का मेला देखने गई थी. इसके बाद शाम को वापस नानी के घर लौटी थी. बताया जाता है कि किशोरी रविवार को दिन भर नहीं दिखी तो अगल-बगल के लोग रविवार की रात उसके घर पहुंचे तो कमरा खुला था. किशोरी अपने बिस्तर पर पड़ी हुई थी. आवाज देने पर उसने कोई उत्तर नहीं दिया.

किसी ने इसकी सूचना उसके मामा काे दे दी. इसके बाद पहुंचे मामा के परिजनों ने देखा तो किशोरी अपने बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी. उसके गले में कपड़ा लिपटा हुआ था. परिजनाें ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है. पीएम और पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.

किशोरी के मामा ने पटहेरवा थाने में घटना की तहरीर दी है. यहां उन्हें बताया गया कि यह गांव अब तमकुहीराज थाना क्षेत्र में पड़ता है. पुलिस कर्मी ने घटना की सूचनाम तमकुहीराज पुलिस को दे दी. घटना की सूचना पर डॉग स्क्वायड के साथ एसएचओ तमकुहीराज नीरज राय मौके पर पहुंच गए. किशोरी के घर को सील कर दिया गया. एसएचओ ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा गया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details