कुशीनगर :जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बिहार बुजुर्ग के टोला कटहरी बाग में एक किशोरी का शव रविवार की रात उसके कमरे में मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशाेरी की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है.
एसएचओ तमकुहीराज नीरज राय ने बताया कि बिहार राज्य के भोरे थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव की कुमारी नन्दनी (16) कुशीनगर केतमकुहीराज थाना क्षेत्र के कटहरी बाग गांव में अपने नानी तीजिया देवी के साथ रहती थी. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व उसकी नानी किसी रिश्तेदार के यहां चली गईं थीं. किशोरी घर पर अकेली ही थी. किशाेरी के मामा गांव में ही बने दूसरे मकान में परिवार के साथ रहते हैं. शनिवार को किशाेरी अपने मामा के परिवार के साथ महाशिवरात्रि का मेला देखने गई थी. इसके बाद शाम को वापस नानी के घर लौटी थी. बताया जाता है कि किशोरी रविवार को दिन भर नहीं दिखी तो अगल-बगल के लोग रविवार की रात उसके घर पहुंचे तो कमरा खुला था. किशोरी अपने बिस्तर पर पड़ी हुई थी. आवाज देने पर उसने कोई उत्तर नहीं दिया.