उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान अगर भारत की सेना से टकराएगा तो भुगतना पड़ेगा दंड : केशव मौर्य - keshav maurya

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य बुधवार को कुशीनगर पहुंचे. यहां भारी बारिश के बीच उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में बताते हुए आगामी लोकसभा के लिए कार्यकर्ताओं से चुनाव में लगने की अपील भी की.

kushinagar

By

Published : Feb 27, 2019, 9:01 PM IST

कुशीनगर : यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पाकिस्तान को सुधरने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री चलाकर भारत की सेना से टकराने की भूल करेगा तो उसे उसका दंड भुगतना ही पड़ेगा.

लोगों से बात करते केशव मौर्य.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कुशीनगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 56 इंच के सीने का प्रमाण दे दिया है. आतंकवाद की फैक्ट्री चलाकर भारत की सेना से टकराने की यदि पाकिस्तान भूल करेगा तो उसे उसका दंड भुगतना ही पड़ेगा.

डिप्टी सीएम जैसे ही मंच पर पहुंचे तो एक तरफ उनके स्वागत में नारेबाजी शुरू हुई दूसरी ओर दर्शक दीर्घा में बैठे सांसद और विधायकों के बीच खलबली मचती दिखी. पहले मंच पर सिर्फ एक ही कुर्सी डिप्टी सीएम के लिए लगाई गयी थी, लेकिन बाद में बढ़ी हलचल को देखते हुए कार्यकर्ताओं के बीच बैठे सांसद और विधायकों को मंच पर बुलाया गया.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारी बारिश के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत की. कार्यक्रम पूरी तरह दलगत था, लेकिन आखिर में लोक निर्माण विभाग की 84 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. बिना किसी स्थानीय जनप्रतिनिधि के उद्बोधन के ही सीधे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने माइक संभाल लिया.

लगभग 50 मिनट के अपने उद्बोधन के दौरान उन्होंने मोदी और योगी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के बीच गिनाया. भाजपा के कार्यकर्ताओं की सभा में विशालकाय मंच पर सिर्फ एक कुर्सी और जनप्रतिनिधियों की जगह दर्शक दीर्घा में होना, शायद पार्टी के लिए बड़ी घटना थीं, लेकिन हालात को समय रहते संभालते हुए बात को आगे बढ़ने से रोक दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details