कुशीनगरः नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिस्सा लेने उनके पौत्र और नमो सेना इण्डिया के अध्यक्ष सोमनाथ बोस पहुंचे. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि नेताजी और उनकी आजाद हिन्द फौज को आजादी के बाद यदि किसी ने सम्मान दिया है तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने देश के युवाओं को नेताजी और उनके गुरु स्वामी विवेकानंद को पढ़ने की बात रखते हुए कहा कि वहीं से देश चलाने का हल निकलेगा.
बुधवार को कुशीनगर के पडरौना में आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले वर्तमान में उपजे हालात से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में सोमनाथ बोस ने कहा कि राजनीति में मेरा ज्ञान कम है, लेकिन सरकार ने जो नागरिकता संशोधन कानून बनाया है, उसे काफी सोच-विचार के बाद ही लाई होगी. विरोध के विषय पर उन्होंने कहा कि अपना देश लोकतांत्रिक है. विरोध का अधिकार भी है, लेकिन जो लोग सत्ता में हैं उनका कर्तव्य है कि वे लोगों को इस विषय पर समझाएं.