कुशीनगर:जनपद के संयुक्त जिला अस्पताल के अव्यवस्था से जुड़ी खबर ईटीवी भारत द्वारा उठाए जाने का असर हुआ है. खबर चलने के बाद सीएमएस के अनुरोध पर एसडीएम पडरौना ने लगातार औचक छापेमारी करके जिला अस्पताल को दलाल मुक्त कर दिया है.
कुशीनगर: जिला अस्पताल हुआ दलाल मुक्त, ईटीवी भारत की खबर का असर
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ईटीवी भारत की खबर का असर संयुक्त जिला अस्पताल के अव्यवस्था से जुड़ी खबर उठाए जाने का असर हो गया है. सीएमएस के अनुरोध पर एसडीएम पडरौना ने लगातार औचक छापेमारी करके जिला अस्पताल को दलाल मुक्त कर दिया है.
अस्पताल हुआ दलाल मुक्त
अस्पताल हुआ दलाल मुक्त
- कुशीनगर के जिला अस्पताल में इधर बीते काफी दिनों से अव्यवस्था फैली हुई थी.
- मरीजों के ईलाज के लगभग हर काउन्टरों पर दलालों का कब्जा दिख रहा था.
- डॉक्टरों के सामने ही उनके लिखे दवा के पर्चों को मरीजों के हाथ से छीन लिया जा रहा था.
- अल्ट्रासाउंड और अन्य सेवाओं पर भी धड़ल्ले से विभागीय संरक्षण में मरीजों से वसूली हो रही थी.
- ईटीवी भारत ने अस्पताल और जिला प्रशासन दोनो का ही ध्यान आकृष्ट कराया था.
- लगातार कई खबर चलने के बाद सदर क्षेत्र के एसडीएम ने पिछले कई दिनों में औचक निरीक्षण कर कई दलालों को पकड़ा.
अभी तक की छापेमारी मे चार दलाल पकड़े गए हैं, उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी है. ये कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.
- रामकेश यादव, एसडीएम, पडरौना