कुशीनगर:कसया थाना क्षेत्र स्थित बाड़ी नदी में रविवार को एक युवक का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. मृतक की पहचान कोलहुआ निवासी के रूप में हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, बाड़ी नदी में सिर कटी लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान मुमताज पुत्र शमशाद निवासी कोलहुआ के रूप में हुई. मुमताज 3 भाई और 3 बहनों में सबसे बड़ा था. वह सूरत में रहकर कमाता था. परिवार में बस एक लड़की की शादी हुई है. मुमताज दीपावली पर सूरत से घर आया था. उसके बाद बाहर नहीं गया.
परिजनों ने बताया कि युवक रात में खाना खाकर सोने चला गया. घर के सभी लोग भी खाना खाकर सोने चले गए. जब सुबह गांव में शोर हुआ, तब पता चला. किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. युवक के बाद परिवार में पिता मजदूरी करते हैं. वहीं, युवक से छोटा भाई भी बाहर रहकर मजदूरी करता है. तीसरा भाई गांव में ही रहता है.