कुशीनगर: शनिवार को रामकोला थानाक्षेत्र में डबल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी. यहां अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति पर बेटी और पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. आरोपी हत्या की वारदात (Man kills wife and daughter in Kushinagar) को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
जानकारी के मुताबिक रामकोला थाना क्षेत्र के फुलवरिया मगरिब गांव में एक कमरे के अंदर मां और बेटी की हत्या कर दी गई. हत्या करने का आरोप इंद्रजीत अली पर लगा. लोगों का कहना है कि घरेलू विवाद में इंद्रजीत ने अपनी 45 वर्षीय पत्नी जाकिरून निशा और 19 वर्षीय बेटी रुबीना को राड से पीट कर घर में ही हत्या (Double Murder in Kushinagar) कर दी. इसके बाद शनिवार सुबह आरोपी अपने बड़ी बेटी के एक लड़के (नाती) समीर अली को लेकर कहीं चला गया.