कुशीनगर: जिले की सेवरही थाने की पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम ने अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश किया है. इसमें पुलिस ने तीन साइबर ठगों को अपनी गिरफ्त में लेकर कार्यवाही की है. इन साइबर अपराधियों के तार कोलकाता और मुंबई के हैकरों से जुड़े बताए जा रहे हैं. ये ग्रामीण इलाकों के लोगों के फर्जी दस्तावेजों पर बैंक खाता खुलवाकर हैकरों को खाता भाड़े पर उपलब्ध कराते थे. इसके सहारे ये ठगी को अंजाम देते थे.इनके पास से फर्जी दस्तावेजों पर निकाले गए सिम, आधार व पैन कार्ड, मोटरसाइकिल, पासबुक आदि बरामद की गई है.
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल ने शनिवार को एक कांफ्रेंस के दौरान सेवरही थाने की पुलिस और साइबर सेल की बड़ी कामयाबी के बारे में बताया. एसपी के अनुसार बिन टोलिया कस्बा सेवरही के पास से साइबर अपराध में संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
इनकी पहचान बिहरा के बुलेट कुमार चौरसिया, अमित चौरसिया व करन जायसवाल के रूप में हुई है. इनके पास से कुल 51,000 रुपये, 64 फर्जी सिम कार्ड , 20 आधार कार्ड, 11 पासबुक, 5 मोबाइल जिनके डेटा सहित 8 फर्जी खातों का विवरण मिला है. साथ ही खातों से 1.20 करोड़ का विवरण मिला है. एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है.
एसपी धवल जैसवाल के अनुसार अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गैंग के द्वारा सीएससी सेंटर से मिलकर गांव के भोले-भाले गरीब लोगों को पैसों का लालच दिया जाता था. उनसे खाते खुलवाने हेतु आधार व उनकी फिंगर के इस्तेमाल से नया सिम चालू कराते थे.