कुशीनगर: बीते रविवार को कुशीनगर जिले के एक गांव मे तीन मुसहर जाति के लोगों की मौत के मामले मे सियासत गरमाने लगी है. मामले मे मची आपाधापी के बीच बड़े अधिकारियों को बचाने के चक्कर में संविदाकर्मियों को सीधे बर्खास्त करने की प्रक्रिया का विरोध शुरू हो गया है.
संविदा कर्मचारियों ने किया विरोध -
- दुदही क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव का मामला.
- बीते रविवार को तीन मुसहर जाति के लोगों की असमय हुई मौत हो गई थी.
- रामपुर पट्टी गांव मे तैनात आशा कार्यकर्ता, एसडीएस के ब्लॉक समन्वयक को सीधे बर्खास्तगी की नोटिस पकड़ा दी गयी थी.
- संघ के अध्यक्ष ने आज बर्खास्त लोगों को बहाल करने की मांग उठायी.
- ईटीवी भारत द्वारा मामला उठाए जाने के बाद जांच शुरू हुई है.
- हर दिन कोई ना कोई अधिकारी गांव के दौरे पर पहुंच रहा है.
- जांच के बाद किसी ना किसी कर्मचारी की जवाबदेही तय करने की कोशिश हो रही है.
- संविदा कर्मी इस कार्रवाई पर अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए जिले के सीएमओ को अपना ज्ञापन सौंपा.