उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: मुसहरों की मौत के मामले में आया नया मोड़, संविदाकर्मियों ने जताया विरोध

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पिछले दिनों हुई तीन मुसहर जाति के लोगों की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. गांव में तैनात आशा कार्यकर्ता एसडीएस के ब्लॉक समन्वयक को सीधे बर्खास्तगी की नोटिस पकड़ा दी गयी थी, जिसका संविदाकर्मचारियों ने विरोध किया है.

मुसहरों के मौत के मामले में आया मोड़

By

Published : Aug 22, 2019, 12:40 PM IST

कुशीनगर: बीते रविवार को कुशीनगर जिले के एक गांव मे तीन मुसहर जाति के लोगों की मौत के मामले मे सियासत गरमाने लगी है. मामले मे मची आपाधापी के बीच बड़े अधिकारियों को बचाने के चक्कर में संविदाकर्मियों को सीधे बर्खास्त करने की प्रक्रिया का विरोध शुरू हो गया है.

घटना की जानकारी देते संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष

संविदा कर्मचारियों ने किया विरोध -

  • दुदही क्षेत्र के रामपुर पट्टी गांव का मामला.
  • बीते रविवार को तीन मुसहर जाति के लोगों की असमय हुई मौत हो गई थी.
  • रामपुर पट्टी गांव मे तैनात आशा कार्यकर्ता, एसडीएस के ब्लॉक समन्वयक को सीधे बर्खास्तगी की नोटिस पकड़ा दी गयी थी.
  • संघ के अध्यक्ष ने आज बर्खास्त लोगों को बहाल करने की मांग उठायी.
  • ईटीवी भारत द्वारा मामला उठाए जाने के बाद जांच शुरू हुई है.
  • हर दिन कोई ना कोई अधिकारी गांव के दौरे पर पहुंच रहा है.
  • जांच के बाद किसी ना किसी कर्मचारी की जवाबदेही तय करने की कोशिश हो रही है.
  • संविदा कर्मी इस कार्रवाई पर अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए जिले के सीएमओ को अपना ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें:-कैबिनेट मंत्री बनने पर बोलीं कमल रानी- महिलाओं के लिए काम करना पहली प्राथमिकता

मुसहर जाति के लोगों की मौत से हम भी दुखित हैं लेकिन संविदा कर्मचारी को बिना कारण बताओ नोटिस दिए सीधे बर्खास्त करने की प्रक्रिया का हम विरोध करते हैं.
-डा.रोहित कुमार,अध्यक्ष,संविदा कर्मचारी संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details