उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साहब का 'अतुल्य' कारनामा, एसीबी ने कार्रवाई को यूं पहनाया जामा - आरोपी थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष पर पशु तस्करों से बरामद पशुओं की सुपुर्दगी में हेराफेरी करने और पद पर रहते हुए आपराधिक साजिश रचने का गम्भीर आरोप लगा है. आरोपी थानाध्यक्ष वर्तमान में जिले के पटहेरवा थाने में थानाध्यक्ष हैं. एएसपी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है और आगे विवेचना भी एसीबी करेगी.

प्रशासनिक भवन थाना कसया.
प्रशासनिक भवन थाना कसया.

By

Published : Nov 29, 2020, 8:26 PM IST

कुशीनगरः भाजपा विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने कसया थाने के प्रभारी रहे अतुल्य कुमार पांडेय समेत 25 अन्य पर धारा 406 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष पर पशु तस्करों से बरामद पशुओं की सुपुर्दगी में हेराफेरी करने और पद पर रहते हुए आपराधिक साजिश रचने का गम्भीर आरोप लगा है. आरोपी थानाध्यक्ष वर्तमान में जिले के पटहेरवा थाने में थानाध्यक्ष हैं. एएसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज हुआ है और आगे विवेचना भी एसीबी ही करेगी.

ये था मामला
कसया थाना में अपराध संख्या 253/2019 धारा 3/5 ए/8 गोवध निवारण व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व अपढ़ संख्या 321/19 धारा 307 व 3/5ए/8 गोवध निवारण व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था. स्थानीय विधायक ने इस मामले में तत्कालीन थानाध्यक्ष पर फर्जी सुपुर्दगीनामा बनाकर और घटना में प्रयुक्त वाहन बदलकर अपराधियों को छोड़ने का आरोप लगाया था. शासन स्तर पर हुई शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपों की जांच की है

ये हुआ खुलासा
विभागीय सूत्रों की माने तो मामले की पड़ताल में आरोप सही पाए गए हैं. जांच के दौरान सुपुर्दगी लिए एक भी व्यक्ति के घर गोवंश नहीं पाए गए. सुपुर्दगी में लिए छह लोगों पर गोवध सहित अन्य धाराओं में पूर्व में कई मुकदमे कायम मिले है. अन्य के भी गोवंश की खरीद-फरोख्त में शामिल होने की जानकारी मिली है. इस पुष्टि के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है.

इन्हें बनाया गया है अभियुक्त
एंटी करप्शन ने कसया कोतवाली के तत्कालीन थानाध्यक्ष अतुल्य कुमार पाण्डेय सहित 25 अन्य गोविंद पुत्र रामनरेश गौंड नरायनपुर थाना तरकुलवा देवरिया, संतोष, दुर्गेश व सोनू पुत्र पंचमी नारायणपुर तरकुलवा देवरिया, दिलीप पुत्र महेंद्र यादव शेरपुर पटहेरवा, डिंपल पुत्र रामनरेश गोड़ नारायणपुर तरकुलवा देवरिया, अक्षय पुत्र दुखी यादव व अनूप यादव पुत्र ओमप्रकाश रमेश यादव पुत्र रामअवतार, पवन यादव पुत्र ओमप्रकाश सभी तरुअनवा थाना पटहेरवा, जालंधर मद्धेशिया पुत्र भुआल, सुभाष पुत्र रामजीत व अलाउदीन पुत्र अबुलहसन व राम कुशवाहा पुत्र शंकर टेकुआटार रामकोला, संजय यादव पुत्र सीताराम व दुखी यादव पुत्र ब्रह्मा, अयोध्या पुत्र भृगु यादव रामपुर बुजुर्ग रामकोला, जलालुदीन पुत्र सादिक एकडेरवा कसया आदि को अभियुक्त बनाया है

ये बोले विधायक
विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने बताया कि देश की कानून और न्याय व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाला कोई भी शख्श भाजपा शासित शासन व्यवस्था में बच नही सकता. देर से ही सही सत्यता सामने आ गई है. अब कानून अपना काम करेगा. लोगों को कानून व न्याय व्यवस्था पर विश्वास रखना चाहिए

एएसपी ने दी ये जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि कुशीनगर क्षेत्र से विधायक की शिकायत पर कसया थाने में एंटी करप्शन टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है. तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित 25 अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच भी वही टीम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details