कुशीनगर :विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों की बयानबाजी तेज हो गई है. पार्टियां एक दूसरे के साथ तीखे जुबानी जंग में जुट गईं हैं.
इसी बीच उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पुलिस पर जो बयान दिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. वह कुशीनगर जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक व्यक्ति जो बतौर मुख्यमंत्री 5 साल सत्ता में रहा हो, इस तरह का बयान दें, इसके बारे में सोचा नहीं जा सकता. पूरे देश में हमारी पुलिस बेहतरीन मानी जाती है. अखिलेश यादव के इस बयान से पूरे देश में पुलिस की किरकिरी होगी.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर भड़के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य यह भी पढ़ें :पांच मिनट में महिला को लगा दी कोरोना वैक्सीन की डबल डोज, बिगड़ी तबीयत
इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल गिरेगा. समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आतंकवादियों पर से मुकदमा हटाने का प्रयास किया गया था. समाजवादी पार्टी के मुखिया अपराधी, गुंडे और आतंकवादियों के बल पर शासन करते हैं.
बता दें कि रविवार को एक प्रेस वार्ता में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि लखनऊ में ATS की छापेमारी चल रही है. दो संदिग्ध अतांकवादियों को पकड़ा गया है. कहा कि उन्हें न तो यूपी पुलिस पर भरोसा है और न ही प्रदेश की सरकार पर. अखिलेश यादव के इस बयान के बाद से सियासी हलकों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया.
ब्लाॅक प्रमुख चुनाव में बुलाए बदमाश
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर जिले के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बिशनपुरा ब्लॉक के सपा नेता पर गंभीर आरोप लगाया. कहा कि एक सपा नेता ने बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्य बिहार के सीमावर्ती इलाकों से बदमाश बुला रखे थे. वह कुशीनगर के बहादुर पुलिसकर्मियों के साहस को देख अपने बिल में दुबककर बैठ गए. बाहर निकलने का साहस नहीं जुटा सके.