उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में भाजपा की जन विश्वास यात्रा 27 से 29 दिसंबर तक भ्रमण करेगी...पढ़िए पूरी खबर

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुशीनगर में भाजपा की जन विश्वास यात्रा 27 से 29 दिसंबर तक भ्रमण करेगी. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं.

By

Published : Dec 16, 2021, 10:09 PM IST

कुशीनगर में भाजपा की जन विश्वास यात्रा 19 दिसंबर से.
कुशीनगर में भाजपा की जन विश्वास यात्रा 19 दिसंबर से.

कुशीनगरः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जाने वाली जन विश्वास यात्रा की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई. बताया गया कि यह यात्रा 27, 28 और 29 दिसम्बर तक कुशीनगर जनपद में रहेगी. इस दौरान सात विधानसभाओं में यह यात्रा घूमेगी. इसकी तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों ने चर्चा की.

बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जन विश्वास यात्रा नंबर पांच के सह प्रभारी संजीव राय ने कहा कि भाजपा की जन विश्वास यात्रा 19 दिसम्बर को बलिया से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रवाना करेंगे.

27 दिसम्बर को यह यात्रा बलिया, मऊ, आजमगढ़, लालगंज, देवरिया,गोरखपुर जनपद के पिपराइच विधानसभा होते हुए हाटा विधानसभा के अहिरौली मण्डल में बरवां बाबू पेट्रोल पंप से कुशीनगर में प्रवेश करेगी.

यह यात्रा 27, 28 और 29 दिसम्बर तक कुशीनगर जनपद में रहेगी. यह यात्रा सात विधानसभाओं का भ्रमण करेगी. इस दौरान जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा. तय हुआ कि स्वागत सभा में पांच हजार लोग और रैली में कम से कम एक लाख लोग भाग लेंगे. यात्रा स्वागत के लिये केवल मण्डल द्वारा पहले से तय स्थान पर ही रुकेगी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र और संचालन यात्रा के जिला प्रभारी वरुण राय ने किया

ये भी पढ़ेंः दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?


इस दौरान जिला महामंत्री विवेकानंद पाण्डेय,राणा प्रताप राव,सुदर्शन पाल, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, विजय कुमार शुक्ल, मनोज जायसवाल, रमेश सिंह, विनोद भारती, दिवाकर मणि त्रिपाठी, जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल, रामगोपाल गुप्ता, अतुल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

बैठक में बलिराम यादव,बाबूनन्दन सिंह, पडरौना नगर पालिका परिषद चेयरमैन विनय जायसवाल,हाटा नगर पालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रभा पाण्डेय, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख भीखम प्रसाद, मार्कण्डेय तिवारी आदि भी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details