उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में योगी और मोदी पर अखिलेश ने बोला हमला, बताया बीजेपी के लिए JAM का मतलब - kushinagar

कुशीनगर में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी की JAM की परिभाषा भी बताई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से वह अहंकारी हो गई है.

अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस.
अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Nov 14, 2021, 10:37 AM IST

Updated : Nov 14, 2021, 11:57 AM IST

कुशीनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिवसीय कुशीनगर दौरे पर हैं. अपने दूसरे दिन रविवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को बेचकर देश को भी निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है. किसानों को धान की कीमत नहीं मिल रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.

सपा की विजय रथ यात्रा लेकर निकले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने केवल नाम और रंग बदलन का काम किया है. अखिलेश ने बीजेपी के लिए जेम का मतलब भी बताया. बीजेपी के JAM का मतलब है J फॉर झूठ, A फॉर अहंकार और M फॉर महंगाई.

उन्होंने कहा कि बीजेपी से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता. कहा कि बीजेपी को अपने अहंकार और झूठ का जवाब देना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने जैम भेजा है हम बटर भेजेंगे और बटर की मीनिंग अगली बार बताएंगे. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दिन पहले मोदी जी कुशीनगर में एयरपोर्ट का उद्घाटन करने नहीं, बल्कि उसे बेचने के लिए देखने आए थे.

अखिलेश यादव ने किसानों का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी उन कानूनों को लागू करना चाहती है जिससे खेती छिन जाएगी. इन कानूनों के खिलाफ कई किसानों की जान गई, लेकिन बीजेपी को कोई परवाह नहीं. बीजेपी के मंत्री और उनके बेटे पर आरोप लगा. कोर्ट ने भी सरकार को दोषी बताया. बीजेपी को और मौका मिला तो संविधान को भी कुचल देंगे. सरकार ने महंगाई बढ़ाई है. सरकार कह रही थी निवेश आएगा, लेकिन निवेश नहीं आया. सरकार ने प्रदेश को बर्बाद किया. जमीन पर विकास का कोई काम नहीं हुआ. सपा के कार्यों का फीता काट रहे हैं.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार सपा के कार्यों का ही उद्घाटन कर रही है. यूपी में जिन भी बड़ी परियाजनाओं का उद्घाटन होने जा रहा है, वो भी सपा की ही देन है, बस ठेकेदार बदल दिए गए. केंद्र सरकार एयरपोर्ट बेच रही है. कुशीनगर एयरपोर्ट भी सपा की ही देन है. उसे भी बेच देगी. हमें कोई पिछड़ा कहे, लेकिन हम विचार से आगे हैं. हम पिछड़े होकर भी विकास सोचते हैं और वो अगड़े होकर बैकवर्ड सोचते हैं.

दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर में विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे अखिलेश यादव का दूसरे दिन का कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होना था, लेकिन उसके पहले ही अखिलेश यादव का अहिरौली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में जमीन विवाद के बाद पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार बरडीहा गांव निवासी नौरंग सिंह के घर जाने का कार्यक्रम बन गया. पूर्व मुख्यमंत्री के अचानक कार्यक्रम के बाद गांव में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गई है.

मीडिया से बात करते हुए नौरंग सिंह ने बताया कि वह पहले हिंदू युवा वाहिनी का कार्यकर्ता था और एक बेहतरीन पेंटर भी हुआ करता था. इस मामले में जब योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचा तो उनके द्वारा उसे दुत्कार दिया गया. पुलिस ने फर्जी मुकदमे में फंसाकर उसे जेल भेज दिया. उसके साथ देने वाले गांव के लोगों को भी जेल में भेज दिया. जमानत पर छूटने के बाद उसने अखिलेश यादव से मुलाकात की. पहली ही मुलाकात में उसकी बातें सुनीं.

यह भी पढ़ें:नया विश्वविद्यालय आजमगढ़ को आर्यमगढ़ में बदल देगा: सीएम योगी आदित्यनाथ

Last Updated : Nov 14, 2021, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details