कुशीनगर:उत्तराखंड के चमोली जनपद में आई आपदा में कुशीनगर का युवक लापता हो गया है. जिले के खड्डा क्षेत्र के भुजौली के निकट तिनपरसा गांव का रहने वाला युवक सूरज तपोवन में जेसीबी चलाता था. प्राकृतिक आपदा के बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है. इसकी सूचना खड्डा तहसील के तहसीलदार ने देर शाम जिला प्रशासन को दी है.
परिजन नहीं कर पा रहे संपर्क
उत्तराखंड आपदा के बाद वहां का प्रशासन गायब लोगों की जानकारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में तहसीलदार खड्डा ने जिला प्रशासन को सूचित किया है कि क्षेत्र के तिनपरसा गांव के तीन युवक उत्तराखंड में हैं. सूरज पुत्र श्रीनिवास, उमेश पुत्र श्रीनिवास और सन्तराज कुशवाहा उत्तराखंड में कामगार के रूप में रह रहे हैं. इनमें से सूरज चमोली के तपोवन में ही जेसीबी चला रहा था. घटना के बाद वह लापता है. परिवार के लोगों ने बताया है कि उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है.
डीएम ने एसडीएम और तहसीलदारों को दिए निर्देश
उत्तराखंड त्रासदी में में गुम हुआ कुशीनगर का सूरज, तलाश शुरू
उत्तराखंड के चमोली में हुई तबाही में कुशीनगर का एक युवक सूरज के भी लापता हो गया है. परिजनों के मुताबिक युवक सूरज तपोवन में जेसीबी चलाया करता था. आपदा के बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है.
उत्तराखंड त्रासदी में कुशीनगर का युवक लापता.
जिला प्रशासन इस सूचना के बाद शासन स्तर पर सम्पर्क बनाये हुए है. जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सभी तहसील के उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों का नाम सार्वजनिक कर आमलोगों से उत्तराखंड गए लोगों की जानकारी प्राप्त करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने आदेश में कहा है कि गायब लोगों की सूचना तत्काल उपलब्ध करायी जाए.