उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में 4 लाख की अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

यूपी के कुशीनगर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान लग्जरी वाहन से तस्करी करके ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ लिया. इस दौरान 3 तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है.

अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2020, 7:37 PM IST

कुशीनगर: जिले में सोमवार को बिहार सीमा में घुसने से पहले ही एक लग्जरी वाहन से तस्करी करके ले जाई जा रही अवैध शराब को पडरौना कोतवाली पुलिस तीन ने दबोच लिया. अवैध तरीके से लाए जा रहे 868 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 3 तस्कर भी पकड़े गए हैं. प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर इन तस्करों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. उनपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

सूचना पर पकड़ी गई शराब
जनपद में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन और निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम को खिरकिया बांसी मार्ग पर गम्भिरिया गेट के पास एक जाइलो पिकप की चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली. चेकिंग के दौरान वाहन में छिपाकर रखी गई अवैध शराब की काफी बोतलें मिलीं. तस्कर इसे बिहार में प्रवेश कराने में लगे हुए थे. सूचना के मुताबिक तस्करों द्वारा जाइलो पिकप का नम्बर प्लेट बदलकर अवैध शराब की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करते हैं. पकड़े गए तीनों व्यक्ति हरियाणा के रहने वाले हैं.

दर्ज हुआ मुकदमा
बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना पडरौना में कई धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details