उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kushinagar: शौचालय की टंकी में गिरे सफाईकर्मी को बचाने उतरे तीन सगे भाई, कर्मचारी समेत एक भाई की मौत - कुशीनगर समाचार

जानकारी के अनुसार तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार (पुरानी टोला) में शौचालय टंकी सफाई करते समय एक सफाईकर्मी प्रेम (40) टंकी में गिर गया. उसे बचाने के लिए तीन सगे भाई आलोक (24), रोहित (38) वर्ष और अतुल (20) भी टंकी में उतर गए.

शौचालय की टंकी में गिरे सफाईकर्मी को बचाने उतरे तीन सगे भाई
शौचालय की टंकी में गिरे सफाईकर्मी को बचाने उतरे तीन सगे भाई

By

Published : Aug 11, 2021, 9:11 PM IST

कुशीनगर: शौचालय का टंकी साफ करने उतरे चार युवक टंकी की जहरीली गैस लगने से बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज लाया गया. चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि एक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. एक कि स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ बाजार (पुरानी टोला) में शौचालय टंकी सफाई करते समय एक सफाईकर्मी प्रेम (40) टंकी में गिर गया. उसे बचाने के लिए तीन सगे भाई आलोक (24), रोहित (38) वर्ष और अतुल (20) भी टंकी में उतर गए. यहां शौचालय के जहरीली गैस से ये तीनों भाई भी बेहोश हो गए.

शौचालय की टंकी में गिरे सफाईकर्मी को बचाने उतरे तीन सगे भाई

यह भी पढ़ें :रात में प्रेमिका को मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने बिजली के खंभे से बांधकर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

इसे देख ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह बाहर निकाला. फिर उनकी स्थिति बिगड़ते देख आसपास के लोगों के सहयोग से परिजन उन्हें सीएचसी तमकुहीराज लेकर आए. यहां चिकित्सकों ने उनकी जांच के बाद प्रेम व अतुल को मृत घोषित कर दिया जबकि आलोक की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं, रोहित की स्थिति सामान्य बताई जा रही हैं. उसका इलाज सीएचसी तमकुहीराज में चल रहा है. इस घटना से पूरे को सलेमगढ़ इलाके में मातम पसर गया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details