उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कौशांबी जिले के कोडर गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. ग्रामीणों ने हादसे के बाद रोड जाम कर प्रदर्शन किया. हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.

एक्सीडेंट पॉइंट बना कोडर गांव
एक्सीडेंट पॉइंट बना कोडर गांव

By

Published : Apr 2, 2021, 6:22 PM IST

कौशांबी : जिले के मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत कोडर गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे घंटों राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बावजूद आज तक सड़क किनारे न तो पटरी बनी और न ही स्पीड ब्रेकर. अगर पटरी और स्पीड ब्रेकर बनवा दिया जाए तो सड़क हादसे को टाला जा सकता है.

ग्रामीणों की यह है शिकायत

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोर्रो गांव के रहने वाले दीपक किसी काम से टेवा चौराहा बाइक से गए हुए थे. वापस लौटते समय कोडर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में दीपक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव को उठाना चाहा तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि यहां पर न पटरी है और न ही स्पीड ब्रेकर, जिसके कारण रोज एक्सीडेंट होता है. गांव के कई लोग सड़क हादसे में जान गंवा चुके हैं. हर एक्सीडेंट के बाद अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं.

पटरी और स्पीड ब्रेकर न होने से कई लोग गंवा चुके हैं जान

मुख्यालय से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोडर गांव में अब तक कई लोगों की जान सड़क हादसे में जा चुकी है. इसके पीछे की वजह है सड़क पर पटरी का न होना. पटरी नहीं होने के कारण बाइक सवार तेज रफ्तार के बड़े वाहनों को साइड नहीं दे पाते और सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं. यही नहीं जनपद की ज्यादातर सड़कों के किनारे पटरी नहीं लगी है.

ग्रामीणों ने पटरी और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रयागराज चित्रकूट मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने मांग की कि जब तक सड़क पर पटरी और स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया जाएगा तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे. पुलिस के समझाने के बावजूद जब जाम नहीं खोला गया तो मौके पर पहुंचे एसडीएम मंझनपुर ने लोगों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया.

इसे भी पढ़ें -उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details