कौशांबी:जिले में एक किशोर की अपहरण के बाद हुई हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 12 वर्षीय किशोर की हत्या उसके मौसा ने ही फिरौती के लिए की थी. घटना जिले के चरवा खाना थाना क्षेत्र के समरपुर गांव की है.
समसपुर गांव निवासी अनिल के 12 वर्षीय बेटे शुभम का 7 फरवरी को अपहरण हो गया था. इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करने लगी. कई माह बीत जाने के बाद भी पुलिस किशोर का पता नहीं लगा पाई. उसी दौरान परिजनों को 5 लाख की फिरौती का पत्र मिला, जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी.