उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: मौसा ने की फिरौती के लिए हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में किशोर की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. किशोर की हत्या उसके मौसा ने ही फिरौती के लिए की थी.

etv bharat
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर .

By

Published : Sep 1, 2020, 8:52 PM IST

कौशांबी:जिले में एक किशोर की अपहरण के बाद हुई हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 12 वर्षीय किशोर की हत्या उसके मौसा ने ही फिरौती के लिए की थी. घटना जिले के चरवा खाना थाना क्षेत्र के समरपुर गांव की है.


समसपुर गांव निवासी अनिल के 12 वर्षीय बेटे शुभम का 7 फरवरी को अपहरण हो गया था. इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करने लगी. कई माह बीत जाने के बाद भी पुलिस किशोर का पता नहीं लगा पाई. उसी दौरान परिजनों को 5 लाख की फिरौती का पत्र मिला, जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी.

पुलिस ने 31 अगस्त को पिंटू उर्फ कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि किशोर की हत्या अपहरण के कुछ दिन बाद ही कर दी और शव को यमुना नदी में फेंक दिया था. कई महीने बीत जाने के बाद उसने योजनाबद्ध तरीके से मृतक के परिजनों से फिरौती की मांग करने लगा.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उस पर किसी को शक न हो, इसलिए कई माह बाद फिरौती की मांग की. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि आरोपी मौसा के खिलाफ अपहरण कर हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details