कौशांबी :विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के मौके पर मंगलवार को कौशांबी जिले में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. इस अवसर पर कृषि रक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओखल वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए. वृक्षारोपण करने के बाद मंत्री बलदेव सिंह ओखल ने कहा कि पौधे लगाना और पौधों को बचाना, हमारा धर्म है. छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा पत्रकार रोहित रंजन के साथ दुर्व्यवहार के सवाल पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मामले में उन्हें जानकारी नहीं है.
कृषि रक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री ने कहा कि जहां तक मुझे पता है कि यूपी में कानून का राज्य है. यूपी में गुंडागर्दी, भृष्टाचारी खत्म हो गई है. यूपी में युवाओं को नौकरी मिल रही है, लोगों को रोजगार मिल रहा है. यूपी सरकार यहां के लोगों की आय दुगनी-चौगुनी करने का काम कर रही है.
राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओखल योगी सरकार के दोहरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर बलदेव सिंह ओखल ने कहा कि यूपी सरकार ने सौ दिन का जो लक्ष्य रखा था, उसे पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'मैं समाजवादियों की बात नही करता, क्योंकि उनके जेहन में कोई विकास की बात नहीं आती.' सपा मुखिया अखिलेश यादव का ट्वीट 'सौ दिन की भाजपा सरकार, उत्तर प्रदेश हुआ गोरख धंधे से बर्बाद' पर मंत्री ने कहा कि सपा मुखिया के पास कोई विजन नहीं है और न ही सपा का कोई टारगेट है. सपा के लोग दिशा विहीन लोग हैं, वो कुछ भी कह सकते है.
गौरतलब है कि विश्व पर्यावरण दिवस पर शासन ने 25 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. इसका माइक्रोप्लान तैयार करके पौधे लगाने की जिम्मेदारी 21 विभागों को दी गई है. पौधे लगाने का यह अभियान 5 जुलाई से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा. इसी अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान में कृषि रक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओखल शामिल हुए थे.
इसे पढ़ें- World Environment Day: मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक प्रदेश भर में किया वृक्षारोपण