कौशांबी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए नए तरीके अपना रही है, जिससे महिलाओं को इंसाफ के लिए इधर उधर भटकना न पड़े. शासन ने महिलाओं को सहूलियत देने के उद्देश्य से कौशांबी में एक महिला पुलिस चौकी खोलने के निर्देश दिए हैं. इस महिला पुलिस चौकी में महिला संबंधित अपराधों की सुनवाई की जाएगी. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक महिला पुलिस चौकी बनाने के लिए स्थान चिन्हित करके कार्य शुरू कर दिया गया है.
महिला अपराधों में बढ़ोतरी के बाद महिला चौकी की स्थापना
जिले में महिलाओं के लिए जिला मुख्यालय मंझनपुर में मात्र एक थाना है, जहां महिलाओं को अपनी समस्याओं को लेकर जाने में समय और धन दोनों की बर्बादी होती है. लिहाजा महिलाओं को इससे निजात दिलाने के लिए महिला थाना से 30 किलोमीटर दूर सराय अकिल में महिला पुलिस चौकी बनाई जा रही है. दरअसल, सराय अकिल में बीते कुछ दिनों में महिला अपराधों में बढ़ोतरी देखी गई है. यही कारण है कि बढ़ते महिला अपराधों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सराय अकिल में महिला पुलिस चौकी बनने का प्रस्ताव पारित किया है.