उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO : दहेज के मामले में न्यायालय ने दिया पति को बेल, महिला पक्ष ने कर दी पिटाई - Kaushambi District Court

कौशांबी जिला न्यायालय ने दहेज उत्पीड़न के आरोपी पति को जमानत दे दी. इसके बाद महिला पक्ष के लोगों ने आरोपी पति और परिजनों से भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

्ि

By

Published : Mar 20, 2023, 6:47 PM IST

कचहरी परिसर में हुई मारपीट का वायरल वीडियो

कौशांबीः कौशांबी जिला न्यायालय द्वारा दहेज उत्पीड़न के आरोपी पति को जमानत दे दी गई. जमानत मिलने पर भड़के महिला पक्ष के लोगों ने आरोपी पति सहित उसके परिवार की जमकर पिटाई की. घंटों तक इस मामले को लेकर कचहरी में हंगामा चलता रहा. अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और दोनों पक्ष एक-दूसरे को धमकी देते हुए चले गए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जाकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो मंझनपुर स्थित जनपद न्यायालय के पास का है. भरवारी कस्बे की रहने वाली रुखसाना की शादी दो साल पहले कुंडा के रहने वाले मकसूद के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगा. कुछ महीने बाद ही दोनों अलग-अलग रहने लगे. इस बीच महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज सहित अन्य मामलों में मुकदमा लिखवा दिया. सोमवार को इसी मुकदमे में अपनी जमानत कराने के लिए आरोपी पति मकसूद अपने परिजनों के साथ जनपद न्यायालय आया था. न्यायालय द्वारा मकसूद को जमानत मिल गई.

जमानत मिलने के बाद नाराज मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे को गाली गलौज करते हुए टूट पड़े और मारपीट शुरू हो गई. महिला पक्ष के लोगों ने आरोपी पति मकसूद और उसके परिवार के लोगों की जमकर पिटाई की. घंटों तक लात-जूते चलने के बाद मामला बढ़ता देख अधिवक्ताओं ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत करवाया. इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए. जिस समय यह घटना हुई, तभी वहां खड़े किसी साथ में उसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मंझनपुर थाना पुलिस दोनों पक्षों की तलाश कर रही है.

मंझनपुर कोतवाल संतोष कुमार शर्मा के मुताबिक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि जनपद न्यायालय के पास का है. इस मामले में वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details