कौशांबी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया है. उन्होंने देशवासियों से जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की बात कही है. कौशांबी के लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन करेंगे. इसका उदाहरण एक दिन पहले ही देखने को मिला. दरअसल कौशांबी जिले में दो बेटियों की शादी 22 मार्च को थी, लेकिन दोनों पक्षों ने आपसी रजामंदी के साथ यह शादी 21 मार्च को ही कर ली.
एक दिन पहले ही बारात बुलाकर दोनों बेटियों की धूमधाम से शादी की गई. लोगों ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करते हैं, जिससे देश इस महामारी की चपेट में आने से बच सके. सिराथू तहसील के दारानगर के रहने वाले कमर अली के दो बेटों की शादी मंजनतू कस्बे के दो अलग-अलग घरों में तय थी.