उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी से आई मतदान की सबसे अनोखी तस्वीर, देखें - यूपी न्यूज

कौशाम्बी के सिराथू विधानसभा के उदहीन खुर्द गांव के लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्सव के रूप में मनाया. गांव के लोगों ने ढोल मजीरा के साथ परंपरागत लोक संगीत गाते हुए मतदान केन्द्र पर पहुंचे और वोट डाला.

गाजे-बाजे के साथ मतदान करने पहुंचे मतदाता.

By

Published : May 6, 2019, 5:24 PM IST

कौशाम्बी: लोकतंत्र के महापर्व को उत्सव की तरह मनाने के लिए जिले के मतदाता उत्साहित हैं. जिले की सिराथू विधानसभा के उदहीन खुर्द गांव में वोट डालने जा रहे लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्सव के तरीके मनाया.

गाजे-बाजे के साथ मतदान करने पहुंचे मतदाता.
  • गांव के लोगों ने ढोल मजीरा और दूसरे वाद यंत्रों को लेकर परंपरागत लोक संगीत के जरिए अपनी अभिव्यक्ति का इजहार किया.
  • फिर मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट किया.
  • मतदान के इस अनोखे तरीके को देख हर कोई उत्साहित दिखा.
  • लोकतंत्र में इस तरह का पर्व एक नई चेतना को विकसित करता हैं.

मतदान के इस दिन को उत्सव की तरीके मनाया है. गांव की महिलाएं और पुरुषों ने मिलकर एक साथ अपने चहेते उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट किया है. गीत संगीत का यह तरीका लोगों को वोट के लिए प्रेरित करने का लेकर किया गया है.

-इन्द्रनारायण सिंह, ग्राम प्रधान, उदहीन

गीत संगीत के जरिए गांव के दूसरे लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया है और खुद भी अपना वोट डाला है.

-वीनू सिंह, महिला मतदाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details