कौशाम्बी: लोकतंत्र के महापर्व को उत्सव की तरह मनाने के लिए जिले के मतदाता उत्साहित हैं. जिले की सिराथू विधानसभा के उदहीन खुर्द गांव में वोट डालने जा रहे लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्सव के तरीके मनाया.
- गांव के लोगों ने ढोल मजीरा और दूसरे वाद यंत्रों को लेकर परंपरागत लोक संगीत के जरिए अपनी अभिव्यक्ति का इजहार किया.
- फिर मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट किया.
- मतदान के इस अनोखे तरीके को देख हर कोई उत्साहित दिखा.
- लोकतंत्र में इस तरह का पर्व एक नई चेतना को विकसित करता हैं.
मतदान के इस दिन को उत्सव की तरीके मनाया है. गांव की महिलाएं और पुरुषों ने मिलकर एक साथ अपने चहेते उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट किया है. गीत संगीत का यह तरीका लोगों को वोट के लिए प्रेरित करने का लेकर किया गया है.