कौशांबी:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के गृह जनपद में पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी का अवैध वसूली करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद वहां पर मौजूद कर्मचारी लाश को पैक करने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं. कुछ दिन पहले भी अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसका अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई भी की थी. लेकिन कर्मचारी है कि सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं.
बता दें कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रहने वाले महादेव की हत्या उसके ही छोटे भाई भगवती ने सिर पर लाठी मारकर कर हत्या कर दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम होने के बाद पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने 2000 रुपये की डिमांड की. कर्मचारियों ने कहा कि पैसा नहीं दोगे तो शव को कफन में पैक नहीं किया जाएगा. शव को कफन में खुद से पैक कर लो. मजबूर परिजन क्या करते. उन्होंने कर्मचारियों को 2000 रुपये शव को सही तरीके से पैक करने के लिए दे दिए.