उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: डिप्टी सीएम के जिले में शव का सौदा, पोस्टमार्टम हाउस पर शव को पैक करने के नाम पर वसूली - पोस्टमार्टम हाउस में रिश्वत लेने का वीडियो

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी का अवैध वसूली (recovery to pack dead body) करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसका संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं.

पैक करने के नाम पर अवैध वसूली
पैक करने के नाम पर अवैध वसूली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 10:12 PM IST

कफन में पैक करने के नाम पर अवैध वसूली का वायरल वीडियो

कौशांबी:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के गृह जनपद में पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी का अवैध वसूली करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद वहां पर मौजूद कर्मचारी लाश को पैक करने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं. कुछ दिन पहले भी अवैध वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसका अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई भी की थी. लेकिन कर्मचारी है कि सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं.


बता दें कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रहने वाले महादेव की हत्या उसके ही छोटे भाई भगवती ने सिर पर लाठी मारकर कर हत्या कर दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम होने के बाद पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने 2000 रुपये की डिमांड की. कर्मचारियों ने कहा कि पैसा नहीं दोगे तो शव को कफन में पैक नहीं किया जाएगा. शव को कफन में खुद से पैक कर लो. मजबूर परिजन क्या करते. उन्होंने कर्मचारियों को 2000 रुपये शव को सही तरीके से पैक करने के लिए दे दिए.

इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. क्योंकि इसके पहले भी शव को पैक करने के नाम पर वसूली का एक वीडियो वायरल हो चुका है. जिस पर सीएमओ ने घूस लेने वाले कर्मचारी को पोस्टमार्टम हाउस से हटा दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमओ कौशांबी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं. उनका कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ बताया जाएगा.

यह भी पढे़ं: Viral Video : तमंचे के साथ युवक ने बनाई रील, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर रही तलाश

यह भी पढे़ं: Watch : लोहिया अस्पताल में युवती ने एक मुक्के से तोड़ा काउंटर का शीशा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details