कौशांबी: रविवार सुबह पुलिस ने गश्त के दौरान चोरी करते दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है. दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक जनपद में चोरी की घटनाओं को बढ़ते देख पुलिस की गश्त बढ़ाई गई थी.
चोरी का सामान हुआ बरामद
- जिले के चरवा थाना क्षेत्र में पुलिस रविवार सुबह 3:00 बजे गश्त कर रही थी.
- गश्त के दौरान पुलिस चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावा बाजार के पास पहुंची.
- इस दौरान दो युवक ट्राली में सामान लादकर ले जा रहे थे.
- पुलिस को आता देखकर दोनों युवक सामान छोड़कर भागने लगे.
- पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
- गिरफ्तार युवकों से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.
- युवकों की पहचान शिवबाबू निवासी काजू गांव और बृजलाल निवासी बड़गांव के रूप में हुई है.
- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.