कौशांबी: चायल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता के निर्माणाधीन मकान का छज्जा अचानक गिरने से एक मजदूर सहित दो लोग मलबे में दबकर घायल हो गए. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने मलबा हटा कर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को प्रयागराज रेफर कर दिया गया. वहीं घायल के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है.
कौशांबी: BJP विधायक के निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से 2 घयाल
यूपी के कौशांबी जिले में चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता के निर्माणाधीन मकान का छज्जा अचानक गिर पड़ा, जिसके मलबे में मजदूर सहित दो लोग दब गए. आनन-फानन में लोगों ने मलबा हटा कर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को प्रयागराज रेफर कर दिया गया.
दरअसल, कोखराज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले तारा चंद्र खेती-किसानी के काम से भरवारी नगर पालिका गए हुए थे. जब वह भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता के मकान के पास से गुजर रहे थे तभी अचानक विधायक के निर्माणाधीन मकान का छज्जा किसान तारा चंद्र के ऊपर गिर गया. साथ ही मकान में काम कर रहा मजदूर भी मलबे में दब गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने दौड़ कर मलबे में दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किसान तारा चंद्र की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर विवेक केसरवानी ने उन्हें प्रयागराज के एसआरएन (स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज) रेफर कर दिया. घायल किसान तारा चंद्र के रिश्तेदार रवि प्रकाश कुशवाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर विधायक मकान बनवाते समय नियमों का पालन करते तो शायद यह हादसा नहीं होता.