उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्माण कार्य का विरोध किया तो भाजपा नेता ने चलाई गोली, दो लोगों की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रात को विवादित जमीन पर निर्माण करा रहे भाजपा नेता ने फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी रायफल बरामद कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं घायलों को जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

कौशांबी में भाजपा नेता ने चलाई गोली.
कौशांबी में भाजपा नेता ने चलाई गोली.

By

Published : Nov 22, 2020, 6:24 AM IST

कौशांबीः जनपद में रात को अवैध निर्माण कर रहे सत्ताधारी नेता और उनके गुर्गों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई. इस दौरान गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल से प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. गोली चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से एक राइफल बरामद किया है.

कौशांबी में भाजपा नेता की गोली लगने से दो लोग घायल.


स्टे के बावजूद रात में करा रहे थे निर्माण

जिले के चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव के रहने वाले अवधेश कुमार दुबे और उमेश केसरवानी से भूमि को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है. बताया जा रहा है कि उमेश केसरवानी भाजपा नेता भी हैं. उमेश विवादित भूमि पर अचानक निर्माण शुरू कर दिया. इसकी शिकायत अवधेश मिश्रा ने पुलिस से कर निर्माण को रुकवा दिया. लेकिन पुलिस के मौके से हटते ही भाजपा नेता ने निर्माण दोबारा शुरू कर दिया. इस पर अवधेश आदि ने एसडीएम चायल ज्योति मौर्या से स्टे ऑर्डर लेकर आये. आरोप है कि स्टे होने के बावजूद दबंग भाजपा नेता शनिवार को रात में ही भूमि पर निर्माण करवा रहे थे. अवैध निर्माण का विरोध करने पर दबंगों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस दौरान गोली लगने से दिवाकर दुबे और मोहित दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने ग्रमीणों की मदद से दोनों घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों लोगों को प्रयागराज के एसआरएन रेफ़र कर दिया.

पांच लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
काजू गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद की सूचना मिलते ही चरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इसके अलावा पुलिस ने एक लाइसेंसी राइफ़ल को बरामद किया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने इसी राइफल से उन पर हमला किया था. पुलिस का कहना है पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है. एसडीएम के स्टे आर्डर के बाद पुलिस ने 4 दिसंबर तक निर्माण का रुकवा दिया था. इसके बावजूद पीड़ित पक्ष ने मौके पर पहुंच कर दीवार गिराने लगे. जिस पर आरोपियों ने अपनी लाइसेंसी राइफल से रायफल से फायर कर दिया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
-समर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details