कौशांबी: दो नाबालिग किशोरों ने रंजिशन एक मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते बच्चे को महज 12 घंटे के भीतर ही रेस्क्यू कर लिया गया. एसपी हेमराज मीना ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों अपहर्ताओं को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाज़ार के रहने वाले कोयला व्यापारी का 5 वर्षीय मासूम बच्चा अचानक घर के सामने से खेलते हुए गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने 5 टीमें बनाकर जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया.
अपहरण मामले के खुलासे की जानकारी देते एसपी. एसपी के आदेश पर पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली. फुटेज में अपहरणकर्ता दिखने पर मामले का खुलासा हो गया. पड़ोस के रहने वाले एक नाबालिग आरोपी व्यापारी से रंजिश रखता था. इसीलिए आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर बच्चे के अपहरण की योजना बनाई थी.
मुख्य आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर मासूम बच्चे का अपहरण किया. इसके बाद उसे बाइक में बैठाकर मुख्य आरोपी ने ही अपनी प्रेमिका के घर प्रयागराज में रखा. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर ही बच्चे को बरामद कर लिया. दोनों आरोपियों को न्यायलय में प्रस्तुत किया गया. जहा से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप