उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: छेड़खानी से परेशान किशोरी ने खुद को लगाई आग

कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने छेड़खानी से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

छेड़खानी से परेशान किशोरी ने खुद को लगाई आग.
छेड़खानी से परेशान किशोरी ने खुद को लगाई आग.

By

Published : Jun 1, 2020, 1:23 PM IST

कौशाम्बी:जिले में एक दलित किशोरी ने छेड़खानी से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप झुलस गई. परिवार वालों ने आनन-फानन में किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन किशोरी की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

कोखराज थाना क्षेत्र का है मामला
दरअसल, ये घटना कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की है. जहां अपने ही गांव में छेड़खानी से तंग आकर एक दलित किशोरी ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लिया. कमरे से धुंआ उठता देख परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक किशोरी बुरी तरह से झुलस चुकी थी. आनन-फानन में परिजन 108 एम्बुलेंस की मदद से किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराए.

छेड़खानी से परेशान किशोरी ने खुद को लगाई आग.

युवक किशोरी से करता था एक तरफा प्यार
जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गांव का ही रहने वाला एक युवक किशोरी से एक तरफा प्यार करता था. इसी के चलते वह आते-जाते किशोरी को परेशान करता था. वहीं लोकलाज के चलते किशोरी ने छेड़खानी की शिकायत किसी से नहीं की, बल्कि उसने आत्मघाती कदम उठाया और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली.

इस पूरी घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
-अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details