कौशांबीः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) गुरुवार को अपने गृह जनपद कौशांबी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने जमीन विवाद को लेकर हो रहीं हत्याओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जहां भी राजस्व कर्मी 3 साल से अधिक समय से तैनात हैं, उन सभी जल्द ही तबादला किया जाएगा. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा घबराई नहीं घबराया विपक्ष है. देश में तीसरी बार पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी बॉर्डर पूरामुफ्ती पहुंचे थे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माला-फूल से डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया. यहां से डिप्टी सीएम कौशांबी भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस बैठक के बाद डिप्टी सीएम जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां जिले के आलाधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. साथ ही डिप्टी सीएम ने जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली.
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जमीन के विवाद में हो रही हत्याओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जमीन के विवाद के निस्तारण के लिए त्रिभुज अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही 3 साल से तैनात एक ही तसहली के राजस्व कर्मियों को दूसरी तहसील में तबादला करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही प्रेदश भर में राजस्व कर्मियों का तबादला किया जाएगा.