उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत - kaushambi accident news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवकों को डंपर ने रौंद दिया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कौशांबी में तीन युवकों को डंफर ने रौंदा

By

Published : Nov 17, 2019, 4:52 PM IST

कौशांबी: जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया. इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तीन युवकों को डंपर ने रौंदा.
  • पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के डिहवा और भागवतपुर गांव के बीच में मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन युवकों को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद दिया और आगे जाकर पलट गया.
  • इस हादसे में दोनों चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल धर्मेंद्र को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • इलाज के दौरान धर्मेंद्र की भी मौत हो गई.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया.
  • पूरामुफ्ती पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार डंपर चालक की तलाश में जुटी है.

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details