कौशांबी : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी में एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसओजी टीम ने नकली करेंसी के साथ तीन शातिर टप्पेबाजों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. वहीं इस गैंग से जुड़े दो शातिर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी चूरन वाली नोटों (चिल्ड्रेन बैक आफ इंडिया) से लोगों के साथ टप्पेबाजी किया करते थे. इन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है.
दरअसल, एसओजी टीम को काफी दिनों से जिले में चूरन वाली नकली करेंसी के जरिये लोगों के साथ टप्पेबाजी करने वाले गिरोह की तलाश थी. एसओजी की टीम को सूचना मिली, कि कुछ टप्पेबाज सैनी कोतवाली क्षेत्र के अलीपुरजीता के पास नकली नोट खपाने की फिराक में हैं. मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई. जब एसओजी की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दिया. एसओजी की टीम ने अपना बचाव करते हुए तीन शातिरों को गिरफ़्तार कर लिया. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो टप्पेबाज मौके से भाग निकले. पकड़े गए आरोपियों में से प्रतापगढ़ जनपद के मल्लाका रज्जाक निवासी शमीम, किल्हानापुर निवासी रमाकान्त प्रजापति और रोहित मिश्रा बताया जा रहा है. इनके पास से डेढ़ लाख की नकली करंसी नोट (जिस पर चिल्ड्रन बैक आफ इंडिया लिखा हुआ है) बरामद हुई हैं.