कौशांबी:सैनी कोतवाली क्षेत्र एक गांंव में रविवार की रात एक घर से सामान चोरी करने वाले चोर को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. इसके बाद चोर को एक पेड़ से बांधकर जमकर मारा पीटा. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के अठसराय गांव का है. यहां रविवार की रात सीताराम ने अपने घर में सेंध काटकर घर से निकलते चोर को देख लिया. सीताराम ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चोर की पिटाई करते हुए उसे एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उसे जमकर मारा पीटा. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सीताराम ने बताया कि वह पड़ोस में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इसी दौरान मौका देखकर चोर उसके घर में घुस गया. उन्होंने चोर पर 20 हजार रुपये और अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाया है.