उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी करते हुए चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, फिर पेड़ में बांधकर पीटा - कौशांबी में चोर को पेड़ से बांधकर पीटा

कौशांबी में एक घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

कौशांबी
कौशांबीकौशांबी

By

Published : May 29, 2023, 7:24 PM IST

Updated : May 29, 2023, 10:00 PM IST

कौशांबी:सैनी कोतवाली क्षेत्र एक गांंव में रविवार की रात एक घर से सामान चोरी करने वाले चोर को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. इसके बाद चोर को एक पेड़ से बांधकर जमकर मारा पीटा. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के अठसराय गांव का है. यहां रविवार की रात सीताराम ने अपने घर में सेंध काटकर घर से निकलते चोर को देख लिया. सीताराम ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोर को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चोर की पिटाई करते हुए उसे एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उसे जमकर मारा पीटा. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सीताराम ने बताया कि वह पड़ोस में एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. इसी दौरान मौका देखकर चोर उसके घर में घुस गया. उन्होंने चोर पर 20 हजार रुपये और अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाया है.



एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चोरी के वारदात में एक चोर को पकड़ा गया था. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांध दिया. पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर थाने लेकर आई है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-फिरोजाबाद में 20 हजार का इनामी जालसाज गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से हड़पी थी करोड़ों की जमीन

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में चाकू से हमला कर मिठाई व्‍यापारी से 3.5 लाख की लूट

Last Updated : May 29, 2023, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details