उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में मिला किशोरी का शव...हत्या और आत्महत्या में उलझी रही पुलिस - किशोरी की हत्या

कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक कुएं में मिला किशोरी का शव. प्रेम-प्रसंग में किशोरी की हत्या करने के लगाए जा रहे कयास.

कुएं में मिला किशोरी का शव
कुएं में मिला किशोरी का शव

By

Published : Dec 16, 2021, 10:48 PM IST

कौशांबी : जिले में पिपरी थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव कुएं में मिला. कुएं में शव होने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला और शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के बाहर एक कुएं से बदबू आ रही थी. जब लोगों ने कुएं में झांककर देखा, तो उसमें एक लड़की का शव दिखाई दिया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब कुएं से शव बाहर निकाला, तो उसकी पहचान गांव की रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी के रूप में हुई.

पुलिस पूछताछ में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि किशोरी का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब इस बात की जानकारी किशोरी के परिजनों को हुई, तो उन्होंने किशोरी को फटकार लगाई और उसके प्रेमी से मिलने पर पाबंदी लगा दी. परिजनों के मना करने के बाद भी किशोरी चोरी-छिपे अपने प्रेमी से मिलती रही. इस बात की भनक किशोरी के परिजनों को लग गई. इस बात को लेकर कोशोरी के पिता ने कई बार उसके साथ मारपीट की थी.

वहीं पुलिस पूछताछ में किशोरी की मां ने बताया कि उसकी लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उसके पिता ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे गांव के बाहर कुएं में फेंक दिया था.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि किशोरी ने आत्महत्या की है अथवा उसकी हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव मिला है.

शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस किशोरी की हत्या और आत्महत्या को लेकर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

इसे पढ़ें- आखिर निषाद समाज सभी दलों के लिए क्यों बना है दुलारा...?

ABOUT THE AUTHOR

...view details