उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी से दुष्कर्म करने वाला तांत्रिक गिरफ़्तार - कौशांबी में रेप केस

कौशांबी में दुषकर्म के आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 1, 2023, 6:26 PM IST

कौशांबी: जिले में एक तांत्रिक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के पिता ने शनिवार को थाने में तहरीर दी, जिसके तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है.

पिपरी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी छोटी बेटी को 3 साल से झटके आ रहे थे. इसके लिए वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था. 21 दिसंबर को वह अपने बड़ी बेटी के घर गया हुआ था. घर पर उसकी पत्नी और छोटी बेटी थी. 24 दिसंबर को उसके दूर के रिश्तेदार अशोक कुमार उर्फ लाली तांत्रिक आया. उसने उसकी बेटी को देखा और बताया कि बेटी के ऊपर भूत प्रेत का साया है, जिसे वह तांत्रिक क्रियाओं से दूर कर सकता है. झाड़-फूंक कर बेटी की बीमारी दूर करने का दावा करते हुए वह उसकी बेटी को घर से दूर सुनसान जगह पर ले कर चला गया. शाम लगभग 7:30 बजे नाबालिग बेटी रोती हुई आई और उसने अपनी मां से आप बीती बताई, जिसे सुनकर मां सन्न रह गई. मां ने यह पूरी घटना बेटी के पिता को बताया. पहले तो पति पत्नी ने लोक लाज के डर से इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी, लेकिन शनिवार शाम 7 बजे पीड़िता के पिता ने पिपरी थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है.

सूत्रों की मानें तो आरोपी अशोक कुमार उर्फ लाली तांत्रिक एक डिग्री कॉलेज में वॉचमैन की नौकरी करता है. वह काफी समय से तंत्र मंत्र करता था, जिसके कारण वह इलाके में लाली तांत्रिक के नाम से मशहूर है. वह चौकीदारी के बाद घर पर ही तंत्र मंत्र करता है. इसके पहले भी एक-दो महिलाओं के साथ बाबा ने गलत काम किया था लेकिन लोक लाज के डर से पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की थी.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिपरी थाने में शनिवार को 376 आईपीसी पाक्सो एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया है. वह पीड़िता का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है. मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. आगे की जो भी विधिक कार्रवाई है, वो की जा रही है.

यह भी पढ़ें:पानी पीने के बहाने घर में घुसकर युवक ने किया युवती से दुष्कर्म, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details