उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी में स्ट्रांग रूम में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अधिकारियों में मचा हड़कंप

कौशांबी के भवंस मेहता विद्यालय के स्ट्रांग रूम में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सिपाही की मौत के बाद पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.

कौशांबी के
कौशांबी के

By

Published : May 11, 2023, 6:02 PM IST

कौशांबी: कोखराज थाना क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की बुधवार की रात छत से गिर कर मौत हो गई. सिपाही की मौत की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी स्थित भवंस मेहता विद्यालय में चायल तहसील के 3 नगर पंचायत के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां गाजीपुर के रहने वाले 1995 बैच के सिपाही राजीव सिंह कौशांबी पुलिस लाइन में तैनात हैं. यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद से उनकी ड्यूटी भरवारी भवंस मेहता विद्यालय में बने स्ट्रांग रूम लगी थी. गुरुवार को सिपाही राजीव सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान वह छत पर निरीक्षण करने के लिए गए. इसके बाद अचानक छत से गिर गए और इससे उनकी मौत हो गई. सिपाही की छत से गिरने पर मौत की सूचना परअधिकारियों में हड़कंप मच गया.

डीएम सुजीत कुमार और एसपी बृजेश श्रीवास्तव समेत जिले के कई आलाधिकारी गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंच गए. एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि सिपाही स्ट्रांग रुम में मौजूद था. इसी दौरान वह अचानक छत पर चला गया. जहां उसकी छत से गिरने से मौत हो गई है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर सिपाही छत पर कैसे पहुंचा. जहां से गिरकर उसकी मौत हो गई. कोखराज पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जानकारी सिपाही के परिजनों को दी गई.

यह भी पढ़ें- कुल्ला करते समय पानी की छीटें पड़ने पर आया गुस्सा, कार से कुचलकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details