कौशाम्बी: जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक घर में घुसकर 6 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. लुटेरों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर जमकर पीटा. लूट की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
कौशाम्बी: बेखौफ बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लूटे 6 लाख रुपये - कौशाम्बी में घर से लूट लिए 6 लाख
कौशाम्बी जिले के थाना क्षेत्र गोपसहसा गांव में बुधवार रात बदमाशों ने एक घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर 6 लाख रुपये तक की लूट और विरोध करने पर परिवार वालों को जमकर पीटा.
बेखौफ बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लूटे 6 लाख रुपये
क्या है पूरा मामला
- कौशांबी थाना क्षेत्र के गोपसहसा गांव का मामला.
- बुधवार रात 7 नकाबपोश बदमाशों ने संतोष त्रिपाठी के घर मे घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
- घर मे मौजूद महिलाओं और पुरुषों को बंधक बना कर लूट-पाट किया.
- घर के मालिक को लोहे की सरिया से सिर पर वार किया और जांघ में सरिया घुसा दी.
- आवाज सुनकर मौके पर मदद के लिए पहुंचे पड़ोसियों को भी बदमाशों ने जमकर पीटा.
- सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, सीओ रामवीर सिंह समेत कई थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
- एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जरूरी दिशानिर्देश दिए.