उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी : मां शीतला के दर्शन कर चुनाव प्रचार शुरू करेंगे राजा भैया - raja bhaiya party

कुण्डा विधायक राजा भैया मंगलवार को कौशाम्बी से अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे. वह मंदिर में दर्शन करने के बाद गांवों में जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे.

etv bharat

By

Published : Apr 1, 2019, 10:42 PM IST

कौशाम्बी : जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह मंगलवार को जनपद पहुंचेंगे. यहां पर वह मां शीतला के दर्शन करेंगे और सूफी संत ख्वाजा कड़क शाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ायेंगे. इसके बाद वह यहीं से चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे. वहीं इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

जानकारी देते जनसत्ता दल के नेता.


पार्टी नेताओं के अनुसार राजा भैया सुबह 11 बजे कुंडा स्थित कोठी से चलकर मां शीतला के मंदिर पहुचेंगे. बताया जा रहा है कि वह सूफी संत को चादर चढ़ा कर अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत यहीं से करेंगे. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर काफी उत्साह है.


रघुराज प्रताप सिंह दर्शन पूजन के बाद के गांव का दौरा कर अपने पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार के लिए वोट मांगेंगे. वह कड़ा, कोरियो, परास और अन्य कई गांव जाएंगे. जनसत्ता दल के किसान नेता बलबीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजा भैया का रास्ते में स्वागत भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details