उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशाम्बी: गुजरात से लौटे मजदूरों को नहीं मिला भोजन, किया हंगामा - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में गुजरात से आए मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है, लेकिन इनको खाना उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके बाद मजदूरों ने हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने उनको खाने का पैकेट उपलब्ध कराया.

गुजरात से लौटे मजदूरों को नहीं मिला भोजन
खाना नहीं मिलने पर मजदूरों ने किया हंगामा.

By

Published : May 6, 2020, 10:34 AM IST

Updated : May 27, 2020, 7:33 PM IST

कौशांबी: गुजरात के सूरत शहर में भोजन नहीं मिल पाने के कारण सोमवार को मजदूर अपने जनपद कौशांबी लौटे थे, लेकिन कौशांबी जनपद में जहां उन्हें क्वारंटाइन किया गया, वहां पर भी उन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मजदूरों से बात करने के बाद उन्हें लंच पैकेट उपलब्ध कराए. मजदूरों का आरोप है कि छोटे-छोटे बच्चे होने के बावजूद भी उन्हें दूध या अन्य सामान नहीं मिल पा रहा है. इस मामले में जिले के आलाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

मजदूरों को नहीं मिला खाना

जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के ओसा में एक निजी स्कूल पर गुजरात के सूरत शहर से आए मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है. क्वारंटाइन किए गए मजदूरों का आरोप है कि उन्हें यहां कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को दोपहर एक बजे तक खाना नहीं मिलने के बाद मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों द्वारा किए जा रहे हंगामे की सूचना मिलने पर तहसीलदार मंझनपुर राम जी तहसील प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा कर रहे मजदूरों से बात कर उन्हें शांत कराया. उन्होंने मजदूरों को लंच पैकेट भी उपलब्ध कराया.

गुजरात से आए मजदूर धर्मराज ने बताया कि उनके साथ उनका 2 वर्ष का बेटा भी है जिसे न तो दूध मिल पा रहा है न ही कोई अन्य सामान, जिससे बच्चों और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. धर्मराज का कहना है कि या तो प्रशासन उन्हें सामान उपलब्ध कराए या तो बाहर निकलने की छूट दे, जिससे वह अपने बेटे के लिए दूध आदि ला सकें.

Last Updated : May 27, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details