उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - kaushambi district jail

कौशांबी जिला जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कैदी को जिला अस्पातल ले जाया गया. वहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
संदिग्ध अवस्था में कैदी की मौत

By

Published : Jan 6, 2021, 4:29 PM IST

कौशांबी: जिला कारागार में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. बुधवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कैदी की मौत हार्ट अटैक से हुई है. उन्होंने कहा कि स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगा.

संदिग्ध अवस्था में कैदी की मौत
बेचू लाल उर्फ शिवबाबू कोखराज कोतवाली क्षेत्र स्थित बालक मऊ का रहने वाला था. रात में उसकी ड्यूटी जेल अस्पताल में पहरे पर लगाई गई थी. बुधवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बेचूलाल पर एक साल पहले दहेज के लिए पत्नी को जलाकर मार डालने का आरोप लगा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर उसे जेल भेज दिया था. जेल में बंद कैदी की मौत की सूचना परिजनों को दी गई. मृतक के भाई अनिल कुमार ने बताया कि वह 22 तारीख को बेचूलाल से मिलने जेल गया था. उस दौरान भाई की तबियत ठीक थी. आज जेल प्रशासन ने बताया कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.

आज सुबह एक कैदी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा.
-समर बहादुर सिंह, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details