कौशांबी:जिले की जनपद न्यायालय में गांधी जयंती के अवसर पर एक अनोखी पहल शुरू की गई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशांबी ने एक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में जनपद न्यायालय के जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर एक प्रभात फेरी निकाली, जो लोगों को कानून के प्रति जागरूक करेगी. इसके साथ ही अब लोगों को जिले भर के डाकखानों में जनपद न्यायालय का पता लिखा हुआ एक लिफाफा मिलेगा. लोग इस लिफाफे के जरिए कानून संबंधी अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे. जिला जज ने बताया कि आज से सभी डाकखानों में जनपद न्यायालय का पता लिखा हुआ लिफाफा मिलना शुरू हो जाएगा.
2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर देश और प्रदेश में विभिन्न जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में कौशांबी जिले की जनपद न्यायालय में सुबह एक प्रभातफेरी जिला न्यायलय से निकाली गई. यह प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मोहल्लों से होती हुई वापस न्यायालय परिसर में आकर संपन्न हुई.
जिला जज बृजेश कुमार मिश्रा. प्रभातफेरी को जिला जज बृजेश कुमार मिश्रा ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रभातफेरी से पहले जिला जज बृजेश कुमार मिश्रा गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित किया. पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जिला जज ने लोगों को संबोधित कर गांधीजी की जीवनी पर प्रकाश डाला. इसके बाद उन्होंने न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया. वहीं लोगों को उनके कानूनी अधिकारों को लेकर जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा ) के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विशेष अभियान चलाने जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक विभिन्न क्षेत्रों में विधिक जागरूकता अभियान आयोजित करेगी. जिसमें लोगों को कानूनी जागरूकता के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति भी जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले भर के डाकघर में एक लिफाफा मिलेगा. जिसमें जनपद न्यायालय का पता लिखा होगा. इस लिफाफे में लोग कानून संबंधित अपनी समस्या की भेज कर समस्याओं का समाधान करवा सकते है.
जिला जज बृजेश कुमार मिश्रा के मुताबिक अब लोगों की कानून संबंधी समस्याओं के समाधान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा. इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एक पहल शुरू किया गया है. जिसमें आप लोगों को उनके पास के ही डाकघर में एक लिफाफा मिलेगा. इस लिफाफे में जनपद न्यायालय का पता लिखा हुआ होगा. लोग इस लिफाफे के जरिए कानून संबंधित अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकेंगे. उन्हें केवल इस लिफाफे के जरिए अपनी समस्या को लिख कर जनपद न्यायालय भेजना होगा. जनपद न्यायालय में उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-गांधीजी की 152वीं जयंती: मोक्षधाम में रखे हैं बापू के भस्मावशेष, नई पीढ़ी को मिलती है प्रेरणा