उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी: पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार - three crooks arrested

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने कार सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए भाग रहे थे. इसकी सूचना पेट्रोल पंपकर्मी द्वारा पुलिस को मिलने पर गिरफ्तारी की गई है.

etv bharat
कार सवार गिरफ्तार.

By

Published : Jan 29, 2020, 10:33 AM IST

कौशांबी: जिले की डायल 112 पुलिस को फोन पर पेट्रोल पंप में लूट की सूचना मिली. लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कार सवार भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने कार सवारों का पीछा करते हुए घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने के बाद पैसे नहीं दिए और वहां से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अभिनंदन.

कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 स्थित पेट्रोल पंप पर कार सवार तीन लोग पहुंचे. कार सवारों ने पेट्रोल भरवाने के बाद उन्होंने पंपकर्मी को पैसे नहीं दिए. पेट्रोल पंपकर्मी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी कि कार सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. इसके बाद मौजूद पीआरबी 1200 ने आरोपियों की कार सवारों का पीछा किया तो भागने लगे.

घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
आरोपियों को पकड़ने के लिए पीआरबी की तीन गाड़ियों ने घेराबंदी की. पुलिस आरोपियों का 15 किलोमीटर तक पीछा करती रही. इसके बाद कोखराज थाना पुलिस और मंझनपुर पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी मंझनपुर थाना क्षेत्र के कोर्रो गांव निवासी दुर्गेश चौधरी और उनके दो अन्य साथी बताए जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपी जिले के भाजपा विधायक के करीबी बताए जा रहे हैं.

112 पुलिस को पेट्रोल पंप में लूट की सूचना मिली. जिस पर पीआरबी की गाड़ी ने कार सवार लोगों का पीछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ से पता चला कि आरोपियों ने पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे नहीं दिए थे और वहां से फरार हो गए.
-अभिनंदन, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details